भोपाल। राजधानी में लड़कियां अब सरेराह सुरक्षित नहीं रह गईं हैं। डीआरएम आफिस के सामने एक आॅटो चालक ने राह चलती इंजीनियरिंग की छात्रा को किडनेप कर डाला। जान बचाने के लिए छात्रा चलते आॅटो से कूद गई।
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक मूलतः टीकमगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीई थर्ड ईयर की छात्रा है। वह अलकापुरी में हॉस्टल में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि वह एमपी नगर में अपनी सहेलियों से मिलकर हॉस्टल लौट रही थी। शाम करीब साढ़े सात बजे वह हबीबगंज नाका से पैदल हॉस्टल के लिए जा रही थी।
वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही थी,तभी डीआरएम दफ्तर के सामने एक ऑटो रिक्शा के चालक ने उसके ऊपर कंबल (बोरा) नुमा कोई चीज फेंककर उसे ऑटो में खींच लिया। इसके बाद वह ऑटो लेकर कालीबाड़ी की तरफ जाने लगा। वहां एक दंपती टहल रहे थे। उन्हें देखकर छात्रा ऑटो से कूद गई। इस बीच चालक ऑटो मौके पर छोड़कर भाग निकला। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई।
उधर माजरा भांपते हुए भीड़ ने ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। ऑटो रिक्शा के आगे-पीछे लिखे नंबर भी अस्पष्ट हैं। इससे लगता है कि आरोपी ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। छात्रा की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ धारा-354, 366 के तहत केस दर्ज कर ऑटो जब्त कर लिया है।