भोपाल। कमिश्नर शब्द का रौब ही कुछ ऐसा होता है। रिश्तेदार तक बेलगाम हो जाते हैं। पंचायत विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर के बेटे एवं भतीजे ने भोपाल पुलिस के एक अधिकारी की पिटाई लगा दी। गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने नशे में धुत कमिश्नर के बेटे को जुलूस में कार लेकर घुसने से रोक दिया था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजे इमामी गेट के पास से मातमी जुलूस निकल रहा था। इस वजह से ट्रेफिक को रोका गया था। इस दौरान कार से शराब के नशे में पहुंचे दो युवक निकलने की जिद करने लगे। मौके पर मौजूद एएसआई जीएस यादव और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। तो दोनों ने एएसआई यादव से मारपीट शुरू कर दी। इससे वह नीचे गिर पड़े।
पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली। उनकी पहचान गौमती कॉलोनी नेहरू नगर निवासी गौरव पुत्र महेश सिंह सेंगर और सुमित पुत्र स्वदेश सिंह के रूप में हुई।
एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि गौरव और सुमित शराब के नशे में थे। गौरव के पिता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर हैं। गौरव भी जिला पंचायत कार्यालय विदिशा में संविदा पर कार्यरत है। सुमित के पिता डाक तार विभाग में पदस्थ हैं। एएसआई यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-353, 186, 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।