भोपाल। 16 नवम्बर से बुलाए जाने वाला मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब दिसम्बर में बुलाया जाएगा। इसके पीछे कारण सिर्फ इतना सा है कि 29 नवम्बर को शिवराज बतौर मुख्यमंत्री 10 साल पूरे करने जा रहे हैं। वो नहीं जानते कि इस जश्न से पहले कोई झमेला खड़ा हो जाए।
सत्र कितने दिन चलेगा यह तो भगवान ही जाने परंतु दस्तावेजों में दर्ज किया गया है कि सत्र दस दिन का होगा। इसमें सरकार विभागों के खर्चों के लिए राशि का इंतजाम करने द्वितीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत करेगी। साथ ही वैट से लेकर आधा दर्जन संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे।