चाकू की नौक पर नर्स के गैंगरेप की कोशिश

उज्जैन। यहां जिला अस्पताल में मरीज बनकर आए कुछ बदमाशों ने इलाज कर रही नर्स का चाकू की नौंक पर गैंगरेप करने की कोशिश की। नर्स किसी तरह बचकर वहां से भागी। उधर बदमाश भी भाग गए। उन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं था। सुरक्षा को लेकर पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल कर दी।

गुरुवार देर रात को कुछ युवक जिला अस्पताल में इलाज कराने आए थे। इलाज के दौरान युवकों ने इलाज कर रही नर्स के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। नर्स ने जब इसका विरोध किया था तो युवको ने न केवल उसके साथ बदतमीजी की बल्कि चाकू से उसे धमकाने लगे। जैसे तैसे नर्स ने अपने आप को युवकों से बचाया और अपने साथियों को घटना के बारे में जानकारी दी लेकिन इतनी देर में आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद अपने सुरक्षा को लेकर पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग रखी। नर्सों का कहना है कि, अस्पताल के कैंपस में पुलिस चौकी है इसके बावजूद आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि, इन घटनाओं के बावजूद अस्पताल प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाता है। यहां तक कि पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं करती है, उल्टा वो खुद रात में शराब पी कर नशे में रहते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!