मंडला में मलेरिया ने 7 आदिवासियों की मौत

मंडला। लोग बड़ी बड़ी बीमारियों से नहीं मरते, परंतु मंडला में आदिवासी म​लेरिया से मर रहे हैं। अब तक 7 मौतें हो चुकीं हैं और अफसर सिवाए खबरों का खंडन करने के कुछ नहीं कर रहे हैं।

ताज़ा मामला मोहगांव विकासखण्ड के कोपरिया गांव का है। जहां पिछले एक हफ्ते से कई लोग मलेरिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं। शुक्रवार को पीड़ितों में एक नौ वर्षीय लड़की ने इलाज़ के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़ितों की मानें तो लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति के लिए मलेरिया प्रभावित ग्रामों में बिना चिकित्सक के नर्सों को इलाज़ की जवाबदारी सौंपी गयी है।

ख़ास बात यह है कि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी मेश्राम का कहना है कि कोपरिया गांव में मलेरिया से केवल 10 लोग पीड़ित हैं। वहीं, मौके पर इलाज़ कर रहीं मलेरिया इंस्पेक्टर रामवती उइके मलेरिया प्रभावितों की संख्या 23 बता रही हैं।

ग्रामीण संतोष की मानें तो गांव में करीब 80 लोग ऐसे हैं, जो मलेरिया से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की गैरजिम्मेदारी के चलते मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!