भोपाल। नगरपालिका शिवपुरी अक्सर विवादों में रहा करती है। इस दिनों सीएमओ कमलेश शर्मा के कारण विवादित हो रही है। महिला पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सीएमओ उन्हे हर काम के लिए घर पर बुलाता है। यदि घर नहीं जाएं तो काम रोक रोक देता है और अभद्रता से बात करता है।
महिला पार्षदों ने इस संदर्भ में स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक चिट्ठी लिखी है। आप खुद पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस चिट्ठी में:
श्रीमंत महाराजा साहब
सेवा में, अत्यंत विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी में वर्तमान में 20 महिला पार्षद है। जैसा कि श्रीमंत जी महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करते है तथा हरसंभव सहयोग भी देते है, किन्तु श्रीमंत जी की इस नेक-भावना को मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश शर्मा पतीला लगाने पर तुले हुये है यह खुद तो कार्यालय में बहुत ही कम बैठते है तथा अपने घर से ही आफिस संचालित किये है।
इनके द्वारा महिला पार्षदो द्वारा किसी भी कार्य की कहा जाता है तो यह अपनी कोठी पर महिला पार्षद को बुलाते है, तथा महिला पार्षद द्वारा इनसे किसी भी कार्य हेतु फोन पर संपर्क किया जाता है तो इनके द्वारा फोन पर अभद्रता करते हुये कहा जाता है कि मै सीएमओ हॅॅु, तुम्हारे लिये ही यहां नही बैठा हूॅ। तुम्है कोई काम है तो तुम घर पर आ जाओ।
इनके द्वारा समग्र आई.डी.,राशन पात्रता कूपन एंव जनहित के कार्यो में कोई रूचि नही ली जा रही है तथा महिला पार्षदों के किसी भी प्रकार के कार्य नही किये जा रहे है जिस कारण महिला पार्षद घर पर बैठने को मजबूर हो गई है।
यह कि सीएमओ महोदय नगर विकास क कार्यो में भी रूचि नही रखते है तथा नगर पालिका में इनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस सबंधं में समाचार पत्रो में भी समय-समय पर समाचार प्रकाशित होते रहते है।
यथा श्रीमंत महाराजा साहब जी से निवेदन है कि उक्त सीएमओ का अविल ब अन्यत्र स्थानांतरण कर इनके भ्रष्टाचार के कारनामो की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की महती कृपा करे तो श्रीमंत जी की अति कृपा कोगी
कृपाकांक्षी सेविका,
श्रीमति बैजन्ती शाक्य देशवारी
पार्षद वार्ड क्रं.36
इस भेजे गए पत्र पर वार्ड क्रं. 6 की पार्षद किरण सैन,वार्ड क्रं.21 की पार्षद जरीना शाह,वार्ड क्रं. 4 की पार्षद वर्षा गुप्ता,पार्षद नीलम बघेल,पार्षद श्रीमति मुन्नी अग्रवाल, और कई महिला पुरूष पार्षदों के सील एंव हस्ताक्षर है।