खरगोन। एक युवक आधीरात को युवती को फोन लगाकर फिगर पूछ रहा था। बार बार तंग किए जा रहा था। युवती ने जाल बिछाया, उसे पकड़ा और इस कदर चप्पलों से पीटा कि हुलिया ही बदल गया। हवालात पहुंचा तो उसी युवती के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता मिला जिससे रात को रंगीन बनाने की बातें किया करता था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बिस्टान नाका क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती को शनिवार को मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से कॉल आया था। युवती ने इसे गलती मानकर भूला दिया, लेकिन कुछ समय बाद उसी नंबर से बार-बार कॉल आने लगे।
युवती ने बताया कि फोन पर आरोपी उसके साथ अश्लील बाते कर रहे थे। शादी के प्रस्ताव के अलावा उससे फिगर और बेडरूम को लेकर भी अश्लील संवाद किया जा रहा था।
तीन दिन परेशान रहने के बाद युवती ने अपने पति को सारे वाकये से अवगत कराया। पति और पत्नी ने मनचले को रंगे हाथों पकड़ने के लिए बिस्टान नाका क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया। युवती से मिलने के लिए दोनों युवक बाइक से पहुंचे। युवती ने साहस दिखाते हुए एक युवक अल्लू हुसैन को परिजनों के साथ मिलकर दबोच लिया, जबकि बाइक पर पीछे बैठका विक्रम सिंह भागने में कामयाब रहा।