सीधी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की उपस्थिति मेे सम्पन्न होगा, वहीं समापन सत्र में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष गौतममणि अग्निहोत्री द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 9 से 11 अक्टूबर तक डाॅ. हेडगेवार स्मृति सभागार नागपुर (महाराष्ट्र) मे सम्पन्न होेने जा रहा है, जिसमे देशभर से पांच हजार से अधिक शिक्षा प्रतिनिधि अपेक्षित है, जो शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी की दशा और दिशा व देश मेे शिक्षा की चुनौतियों पर गंभीर चिंतनमनन करेंगे। अधिवेशन मे शिक्षा की गुणवत्ता, मातृभाषा मे प्राथमिक शिक्षा, देशभर के शिक्षकोेे की समान सेवा शर्ते व समान वेतन प्रणाली, समान सेवा निवृत्ति, गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकोेे की मुक्ति स्वतंत्र शिक्षा आयोग का गठन राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अपने कुल बजट का 10 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय आदि अनेकोे विषयोे पर गहन चिन्तन व विमर्श होगा।
अधिवेशन मे शिक्षाक्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिये तीन व्यक्तियोे को सम्मानित भी किया जावेगा। ए.बी.आर.एस.एस. के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कुमार सिंह द्वारा प्राप्त जानकार के अनुसार इस अधिवेशन मे ख्यातिलब्ध अनेकोे शिक्षाविद अपनेे अमूल्य विचार रखेंगे। मध्यप्रदेश से लगभग 500 शिक्षक प्रतिनिधि अधिवेशन मे एवं रीवा संभाग से लगभग 50 प्रतिनिधि अधिवेशन मे भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रहित मे शिक्षा, शिक्षाहित मे शिक्षक और शिक्षक हित मेे समाज के ध्येय वाक्य को लेकर चलनेे वाला संगठन है और म0प्र0शिक्षक संघ तथा देश के अन्य राज्योे, विश्वविद्यालयोेे के संगठन इससे सम्बद्ध है।