भोपाल। राजधानी में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया। उसे 70 प्रतिशत जली हुई स्थिति में भर्ती कराया गया है।
राजधानी के एमपी नगर थाने में पदस्थ हवलदार मनीष चौधरी की पत्नी भावना रात करीब 3 बजे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। भावना का आरोप है कि किसी के केरोसिन डालकर आग लगाई है। थाना छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक, भावना के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुुरू कर दी गई है। निजी अस्पताल में भर्ती भावना की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, भावना ने अपने बयान में ताऊ के परिवार पर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। भावना ने बताया कि ताऊ के परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्य भाई विमलेश और भाभी सोनम के बारे में पूछताछ करने के लिए आए थे।
आरोप है कि उन्हें घर में विमलेश व सोनम नहीं मिले, तो उन्होंने भावना पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी संदिग्ध अपने घर से गायब भी है।