हमने शुरू की है दलितों के नसीब बदलने वाली व्यवस्था: चौहान

0
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने आज झाबुआ में वनवासियों के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में स्व. सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया ने पहले-पहल वनभूमि पर आदिवासियों के स्वामित्व की आवाज उठाई। पूर्ववर्ती एनडीए सरकार में श्री अटलबिहारी वाजपेयी ने श्री दिलीपसिंह भूरिया के तर्कों को सुना और वनभूमि पर आदिवासियों को पट्टे देने के लिए अधिनियम की शुरूआत की। स्व. श्री दिलीपसिंह भूरिया देश में आदिवासियों की आवाज थे। श्री चौहान ने कहा कि लंबे समय तक कांगे्रस ने आदिवासियों की उपेक्षा की, आदिवासी अंचल अंधकार में डूबा रहा, उन्हें खाद्य सुरक्षा के नाम पर लाल गेहूं देकर उनके साथ पशुवत् व्यवहार किया।

प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी अंचल में 1 रू. किलों गेहूं, 1 रू. किलो चावल देकर उन्हें राहत दी है। देश में सर्वाधिक वनभूमि के पट्टे वितरित कर वनवासियों को भूमि स्वामित्व का गौरव प्रदान किया गया। आदिवासियों का नसीब बदल रहा है, और वे विकास की मुख्यधारा का अंग बन रहे है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, पिछड़े, आदिवासी तबकों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। यह उपचुनाव हमारी विवष्ता है, इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना है, सभी को मिलजुल कर इस संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करना है।

श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि झाबुआ अंचल में सूखे कंठ और सूखी धरती की प्यास बुझाने के लिए नर्मदा का जल लाया जा रहा है, इसके लिए निर्माण कार्य आरंभ हो गया है और जल्दी ही इस अंचल की सूखी धरती लहलहा उठेगी, समृद्धि का नया युग आयेगा। उन्होनें कहा कि कांगे्रस की सरकार के समय शहरी और ग्रामीण अंचल अंधकार में डूबे रहते थे, सिंचाई के लिए बिजली का अभाव था, सड़के गढ्ढ़ों में तब्दील हो चुकी थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी 52 हजार गांवों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की, अब इस अंचल का कोई भी थालिया (बस्ती) बिना बिजली के नहीं रहेगी।

श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने पेटलावद की त्रासदी पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना का असल दोषी के सिर पर श्री कांतिलाल भूरिया का हाथ था, जिससे यह दुःखद हादसा हुआ और निरापराध लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मृत परिवार के घर जाकर सांत्वना दी और शक्ति भर सहारा देकर उन्हें ढांढस बंधाया है। 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पेटलावद में साध्वी कनकेष्वरी देवी द्वारा कथावाचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिससे शांति का आव्हान होगा। उन्होनें कहा कि आदिवासी अंचल का कांगे्रस ने लगातार शोषण किया है, माफिया राज को प्रोत्साहन दिया है, मध्यप्रदेश को कांग्रेस मुक्त राज्य बनानें की दिशा में हमनें सफलता पाई है। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर क्षेत्रीय विकास का मार्ग प्रशस्त करें। संसदीय उपचुनाव में इंदौर के विधायक श्री रमेश मेंदोला चुनाव प्रचार कार्य संभालेंगे, श्री वेलसिंह भूरिया भी उनकी सहायता करेंगे। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया है कि इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा। आदिवासी ईमानदार इंसान है, जो अपनी जुबान की पूंजी की तरह हिफाजत करता है। देश में आदिवासियो का रूझान भारतीय जनता पार्टी की ओर लगातार बढ़ा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार जनजाति आयोग बनाया और स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया उसके अध्यक्ष बनाये गये थे। इसमें आदिवासियों का हित सुरक्षित किया गया, यही हमारी पूंजी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्रि डॉ. नरोत्तम मिश्रा, विधायक श्री रमेश मेंदोला, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल, श्री मोरसिंह भूरिया, श्री मुकामसिंह किराड़े सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!