उमा भारती के गृहजिले में किसान ने की आत्महत्या

टीकमगढ। तहसील लिधौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नुना के तगेडी खिरक मे एक 36 बर्षीय किसान ने कर्ज से तंग आकर फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

मृतक के भाई रामसिंह यादव पुत्र सरमन यादव ने बताया है। कि गत सुबह मेरा भाई सुरेश कुमार यादव पुत्र सरमन यादव 36 बर्ष शौचक्रिया के लिये कुआॅ की ओर गया। और देर सबेरे तक वापिस नही आया। तो माँ रामकुवॅर ने पूछा कि सुरेश अभी तक नही आया है। क्योकि जब से उसकी पत्नि शान्ति देवी की किडनी खराब हुई है। और उसके इलाज मे लाखो रुपया लगा दिया है। इसके बाबजूद पत्नि को नही बचा पाया। जिससे वह मानसिक तनाव मे रहता था। कि लाखो का कर्ज हो गया और पत्नि को नही बचा पाया। जिससे वह मानसिक तनाव मे रहता था। इस कारण से परिजन भाई का बिशेष ख्याल रखते थे।

माँ के कहने पर भतीजे राहुल,रविन्द्र के साथ कुॅआ पर जा कर देखा तो भाई सुरेश आम के पेड की डगार से लटक रहा था। जब पास जाकर देखा तो उसके प्राण पखेरु उड गये थे। मृतक के भाई राम सिंह ने बताया है। कि पत्नि के इलाज हेतू साहूकारो से कर्ज लिया था और उडद मूॅग की फसल नष्ट हो गई थी। खाद्य बीज सोसायटी मैदवारा का व किसान के्रडिट कार्ड एसबीआई बैंक जेवर सहित साहूकारो का कर्ज कैसे अदा होगा। इस तरह हमेशा सोचता रहता था। कि कर्ज कैसे चुकाऊगा फसल मे कुछ हुआॅ नही मृतक के पुत्रो राहुल रविन्द्र ने बताया है। कि पिता हमेशा चिन्ता मे रहते थे। कि कर्ज कैसे अदा होगा इसी चिन्ता के कारण उन्होने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जहाॅ मेरी माँ का अन्तिम संस्कार हुआ था चिता के पास आम के पेड पर फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।हमारे परिवार की खुशियाॅ पल भर मे बिखर गई।

पडोसी महाराज सिंह यादव का कहना है। कि मृतक सुरेश कुमार यादव अच्छा इंसान था जब भी हमारे पास बैठता था कहता था। कि पत्नि के इलाज मे लाखो रुपया लग गया है। फसल मे कुछ हुआ नही कर्ज से कैसे अदा होगा। पडोसी मलखान यादव का कहना है। कि सुरेश हमेशा चिन्ता मे बना रहता था। कि पत्नि खत्म हो गई। कि इलाज मे काॅफी पैसा लग गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!