श्योपुर। यहां किसान कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान पर आरोप है कि वो भाजपा का खुला समर्थन करते हैं एवं कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश की योजना पर काम कर रहे हैं।
रविवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह चौहान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को यह पत्र भेजा गया। पत्र में चौहान ने उल्लेख किया कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा, लोकसभा से लेकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, मंडी और नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तो उन्होंने खुलेआम भाजपा का समर्थन किया और कांग्रेस प्रत्याशी दीपा मीणा की करारी हार हो गई। नेतृत्व क्षमता के अभाव में कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।