सेना की शान रही महिला अधिकारी यौन उत्पीड़न का शिकार

नईदिल्ली। महिला शक्ति दर्शाने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एक महिला सैन्य अधिकारी यौन उत्पीड़न का शिकार हो गई है। चौंकाने वाली बात है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का कमांडिंग ऑफिसर ही है। महिला अधिकारी के पिता के पिता का आरोप है कि उस कमांडिंग ऑफिसर को सजा देने के बजाय और ऊंचे ओहदे पर तैनात कर दिया गया।

इस मामले में दो महीने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई थी, लेकिन कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों को देखने वाली समिति की पहली बैठक इस महीने की शुरुआत में हुई। समिति ने कमांडिंग ऑफिसर के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की अनुशंसा की है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार सेना मामले को देख रही है और उचित कदम उठाया जाएगा। इस बीच महिला अधिकारी के पिता ने रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करने के नाम पर उस कमांडिंग ऑफिसर को और ऊंचे पद पर तैनात कर दिया।

आरोपी अधिकारी ने उनकी बेटी की छवि खराब कर दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब जब यह मामला आंतरिक समिति के पास आया है, तो उचित कार्रवाई होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!