भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में संविदा के आधार पर पदस्थ 243 कर्मचारियों की नियुक्ति अवधि दिनाॅक 31 मार्च 15 को समाप्त हो गई है। नियुक्ति अवधि में वृद्धि के आदेश जारी न होने के कारण इन कर्मचारियों को विगत 7 माह से वेतन नही मिला है।
संविदा कुष्ठ कर्मचारियों की नियुक्ति अवधि में वृद्धि का प्रस्ताव मंत्रालय में भटक रहा है।इन कर्मचारियों का युक्तियुक्त करण किया जाना है। युक्तियुक्त करण न होने के कारण से इनकी सेवा वृद्धि नही की गई है।
भोपाल के कुष्ठ कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल ने पकड़ा दिये है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने का किराया अग्रिम के रूप में दिया जायें क्योंकि सात माह से वेतन न मिलने के कारण अब कोई उन्हें उधार भी नही दे रहा है।
कुष्ठ कर्मचारी संघ के सुनील पाराशर का कहना है कि अब उनके लिये त्यौहारों के कोई मायने नही है और यदि यही हालात रहे तो सभी कुष्ठ कर्मचारियों को काली दीपावली मनाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा ।
स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने शासन से मांग की है कि प्रदेष में कार्यरत 243 संविदा कुष्ठ कर्मचारियों की नियुक्ति अवधि में वृद्धि के आदेष शीघ्र जारी किये जायें तथा इनके सात माह के वेतन का भुगतान तुरन्त किया जायें ।
लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रदेेश अध्यक्ष,
स्वास्थ्य कर्मचारी समिति, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, 09893002950