अनूपपुर। डीसीएम (डिस्ट्रीक कम्यूनिटी मोबीलेटर) निश्चय चतुर्वेदी आधीरात को नशे में टुन होकर महिला आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में जा पहुंचे। यहां उन्होंने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कीं और अभद्रता भी।
इस घटना के बाद हंगामा भी हुआ और बात पुलिस तक भी पहुंची परंतु आरोपी अधिकारी के खिलाफ ना तो पुलिस कार्रवाई हुई ना ही विभागीय कार्रवाई। घटना दिनांक 30 सितम्बर रात 10 बजे की है। मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया परंतु मामला सार्वजनिक हो ही गया। बताया जाता है कि यह प्रशिक्षण शिविर भी शहर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम बर्री में है। यहां रात के वक्त कोई भी घटना हो सकती है। सुरक्षा के कतई इंतजाम नहीं हैं। हालात यह हैं कि आशा कार्यकर्ताओं के लिए यहां एक अदद शौचालय तक नहीं है। महिलाएं प्रात: दैनिककर्म के लिए मैदान में जा रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी हमेशा की तरह इस मामले की लीपापोती में लगे हुए हैं।