भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरूण द्विवेदी ने बताया की मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक मोर्चा से जुडे 19 मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निगम मण्डल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक दिनाॅक 19 अक्टूबर 2015 को दोपहर 1.00 बजे मिलन रेस्टोरेंट एम.पी. नगर जोन एक भोपाल में रखी गई है।
बैठक का मुख्य ऐजेण्डा
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों का पुर्नगठन,
मोर्चा द्वारा शासन को सौंपे जाने वाले मांग पत्र की तारीख तय करना,
शासन को आंदोलन का नोटिस देने की तारीख तय करना,
मोर्चा में सम्मिलित संगठनों के पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपना,
मोर्चे से जुडे पदाधिकारियों को संभागीय दोरे की तिथिया देना,
राज्य शासन से चर्चा के लिये 5 सदस्यी कमेटी का गठन करना,
प्रेस के लिये तीन प्रवक्ता नियुक्त कर प्रेस विज्ञप्ति हेतु अधिकृत किया जाना
एवं अन्य सभी गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से नैतिक समर्थन एवं सहयोग लेने पर विचार करना आदि प्रमुख बिन्दु चर्चा हेतु ऐजेण्डा में शामील किया गया है।
सभी संवर्ग के कर्मचारियों से जूडी 71 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तिथिया तय कर आंदोलन का शंखनाद करेंगे ।
अरूण द्विवेदी
प्रवक्ता
8989166426