नईदिल्ली। यूं तो देशभर के भाजपा नेता अपने अपने लोकल अखबारों में बयान जारी कर बिहार में जीत के दावे कर रहे हैं परंतु बिहार के भीतर हालात कुछ अच्छे नहीं हैं। भाजपा के रणनीतिकार चिंतित हैं और अनुमान है कि जो लक्ष्य तय किया गया था उसे प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए अब मोदी को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली गई है।
मोदी ने भी नीतिश से बिहार छीनने के लिए चुनाव प्रचार को भरपूर वक्त देने का ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने बिहार में पीएम के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया है। सूत्रों के मुताबिक पीएम चुनाव के हर दौर के लिए 8-10 रैली करेंगे। इससे पहले हर दौर में पीएम को दो दिन प्रचार करना था।
पहले दौर के लिए पीएम ने बांका में 2 अक्टूबर को रैली की थी। सूत्रों के मुताबिक 8 और 9 अक्टूबर को पीएम मोदी 7 रैलियों को संबोधित करेंगे। 8 अक्टूबर की रात को वह पटना में ठहरेंगे और पार्टी के चुनाव प्रचार की जानकारी लेंगे।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने सिर्फ 10 दिनों में 24 रैलियां की थीं। उन्होंने झारखंड में छह दिनों में नौ, तो हरियाणा में आठ दिनों में 11 चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। वहीं जम्मू-कश्मीर में पीएम ने 25 दिनों में 9 रैलियां की थीं और दिल्ली में पांच दिनों में पांच रैलियां की थीं।