होशंगाबाद। मप्र के आईएएस अधिकारी एवं कृषि विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वो बाबई में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा कर रहे थे। इस हमले में वो घायल हो गए।
मध्यप्रदेश में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा बाबई में जन चौपाल लगाकर पेड़ के नीचे सूखे से पीड़ित किसानों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पेड़ में लगे छत्ते से हजारों मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया।
जिससे जनचौपाल में मौजूद आईएएस अफसर के साथ किसानों की भगदड़ मच गई। हालांकि, वहां से भागने के बावजूद भी राजौरा समेत कई किसानों को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिसके बाद सभी को होशंगाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां कुछ देर के उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद प्रदेश सभी बड़े अफसर और मंत्रीगण 25-27 अक्टूबर तक गांवों के दौरे पर हैं।