बीना/सागर। मंडी बामौरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आज एसपी सचिन अतुलकर भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
मंडी बामौरा के सर्राफा व्यापारी रमेश सोनी की शुक्रवार रात की गई हत्या को लेकर यह तथ्य सामने आया है कि उसकी हत्या दम घुटने से हुई है। उसका पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि हत्या कागज को मुंह में ठूंसकर की गई। उसके पोस्टमार्टम के दौरान गले में कागज की तीन बड़े-बड़े गोले मिले हैं। इससे ही रमेश सोनी का दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
सर्राफा व्यापारी सोनी की हत्या के दूसरे दिन भी उनके नौकर सोहित का पता नहीं चला है। मूलतः सागर का रहने वाला सोहित छह महीने पहले ही रमेश सोनी के यहां काम पर आया था। वह कारीगर था लेकिन उसे व्यापारी का परिवार अपने घर के सदस्य जैसा ही रखते थे। घटना के एक दिन पहले शुक्रवार की रात को सोहित को लोगों ने दुकान के शटर बंद करते हुए देखा था लेकिन शनिवार की सुबह से वह गायब है। आज घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एसपी सचिन अतुलकर भी पहुंचे थे।