भोपाल। सड़कों पर मौत बनकर सांय सांय दौड़ रहीं चार्टर्ड बसों से दुर्घटनाओं का दौर जारी है। एक अदद मौत रोकने के लिए हजारों दुपहिया चालकों से हेलमेट लगवाने वाली सरकार इन मौत का दूसरा नाम बनती जा रहीं इन बसों पर कोई कंट्रोल नहीं कर रही है। खजूरी में चार्टर्ड बस ने 11वीं के छात्र को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने बस का पीछा कर उसे टोल नाके के पास रोककर तोड़फोड़ कर दी।
खजूरी निवासी राहुल मेवाड़ा ने बताया कि उनका चचेरा भाई नरेंद्र मेवाड़ा (16) कॉन्वेंट स्कूल खजूरी में 11वीं क्लास का छात्र है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह सड़क किनारे खड़े होकर झांकी देख रहा था। इसी दौरान भोपाल की तरफ से इंदौर जाने वाली चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी-04 पीए 8163 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। नरेंद्र बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। कुछ लोगों ने उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि कुछ ने बस का पीछा किया। टोल नाके के पास बस के रोके जाने पर आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया। खाली बस में गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की।