भोपाल। मोदी सरकार बनने के बाद बजरंग दल, BJP और RSS के कार्यकर्ता गुंडगर्दी कर रहे थे परंतु अब तो सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के टीचर्स भी हमलावर हो गए। एक छात्रा होमवर्क नहीं कर पाई तो इस कदर पीटा कि दांत ही तोड़ डाला।
मामला बैतूल जिले के ग्राम आमला का है। जहां सरस्वती शिशु मंदिर की चौथी कक्षा की छात्रा पायल की होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक श्रवण मन्नासे ने पिटाई कर दी। शिक्षक पर आरोप है कि पिटाई करने के बाद उसने पायल को जमीन पर गिरा दिया। जिससे उसका दांत टूट गया।
स्कूल से चोटिल होकर घर लौटने पर परिजन उसे इलाज के लिए भैंसदेही के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने दांत और होंठ पर लगी चोटों को देखते हुए छात्रा को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि पायल की पिटाई से उसके भाई और बहन भी काफी डर गए हैं। उन्होंने स्कूल से जाने से इंकार कर दिया है। परिजनों ने झल्लार थाने पर शिक्षक श्रवण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
