झालावाड़/राजस्थान। एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर कक्षा 6 की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि हेडमास्टर 3 महीने से गंदी हरकतें कर रहा है। विरोध किया तो टीसी काटने की धमकी दे रहा है।
जिले के झालरापाटन कस्बे के राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने स्कूल के हेडमास्टर कैलाश यादव पर आरोप लगाया कि उसका हेडमास्टर पिछले दो तीन महीनों से उसकी तरफ गंदे इशारे कर एकांत में मिलने की बात कहता है और छेड़छाड़ की कोशिश करता है।
छात्रा ने बताया कि इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी लेकिन जब उसके पिता इसकी शिकायत लेकर हेडमास्टर के पास गए तब उसने उसके पिता के साथ अभद्रता और मारपीट भी की। सारे मामले में छात्रा की रिपोर्ट पर झालावाड महिला थाना पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
