नईदिल्ली। राजस्थान में हुए जमीन घोटाले में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी सामने आ गया है। इसके साथ ही यह मामला राज्य की राजनीति से बाहर निकलकर नेशनल प्लेटफार्म का विषय बन गया। मामले में अब तक 2 गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं जबकि एक आईएएस अधिकारी फरार चल रहा है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्तार में आए अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी महेन्द्र सोनी ने एसीबी द्वारा पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने अशोक गहलोत के निर्देश पर ही शैलेन्द्र गर्ग के प्रतिवेदन को जेडीसी और यूडीएच को भेजा था। गौरतलब है कि शैलेन्द्र गर्ग गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर है और इस मामले से जुड़े अहम व्यक्ति है।
अब तक कौन-कौन आया लपेटे में:
एकल पट्टे से जुड़े इस मामले में कई बड़ी शख्सियतों के नाम सामने आ चुके है। जिनमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व एसीएस जीएस संधू, अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी महेन्द्र सोनी के नाम शामिल है। अब इस फेहरिस्त में अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ चुका है।
