पंचायत प्रतिनिधियों से मंत्री ने कहा: लालबत्ती ले लो, आंदोलन रद्द करो

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिलने का वक्त नहीं मिलने से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने फिर से आंदोलन का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कई मांगों पर फिर से सहमति घोषित की।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज हुई बैठक में में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आपकी मांगों में से
  • जिला पंचायत अध्यक्षों को लालबत्ती गाड़ी, गनमैन देने पर सरकार की सहमति है। यह दोनों सुविधाएं दे दी जाएंगी।
  • महापौर के बराबर प्रोटोकॉल भी जिला पंचायत अध्यक्ष को मिलेगा।
  • पंचों को प्रति बैठक मिलने वाली राशि 100 रुपए को दोगुना करते हुए 200 रुपए किया जा रहा है।
  • जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलने वाली विकास राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए और जनपद अध्यक्षों की विकास राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की जा रही है।
  • साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रति माह मिलने वाला ईंधन 200 लीटर से बढ़ाकर 300 लीटर किया जाएगा और उन्हें फाइलें देखने का अधिकार भी होगा।
  • सरपंच को मिलने वाली विकास राशि में से वे विकास कार्यों के लिए एडवांस भी ले सकेंगे।


इससे पहले नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबको बहुत कुछ दिया है। शरारती तत्वों के बहकावे में ना आएं।

गोपाल भार्गव ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अब वे अपने कर्त्तव्यों के प्रति भी गंभीर हो जाएं और आगामी आंदोलन को निरस्त करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!