भोपाल। मप्र पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष प्रकाश माली एवं सरंक्षक कोदरसिंह मौर्य के नेतृत्व में लंबित मांगो के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वर्ष 2007 में सनावद में पटवारी संघ के सम्मलेन में माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी की पटवारियो का वेतनमान बढाया जाएगा। परन्तु आज तक मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा पर अमल नहीं किया।
प्रांताध्यक्ष द्वारा बताया गया की पटवारियो की मांगो पर राजस्व विभाग की संक्षेपिका वित्त विभाग में पहुच गई हे किन्तु शासन द्वारा इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा हे। जिसके कारण प्रदेश के पटवारियो में भरी असंतोष हे। पूर्व में भी पटवारी संघ द्वारा समय समय पर उचित माध्यमो से मुख्यमंत्री से अवगत कराया गया हे। इसके बावजूद भी पटवारियो की वेतनमान की मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया हे। जबकि पटवारी अपने मूल हलके के साथ 2 से 3 अतिरिक्त हलके का कार्य कर रहे हे। जिसका उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाता। जिसके विरोध में पुरे प्रदेश के पटवारियो ने भी तहसील जिला एवं संभाग स्तर पर भी ज्ञापन दिया गया है।
भोपाल में मंत्रालय में ज्ञापन दिया गया जिसमे प्रांताध्यक्ष प्रकाश माली सरक्षक कोदरसिंह महामंत्री कुलभूषण मिश्रा प्रदीप तिवारी धर्मेन्द्र कुशवाह संजय व्यास राजीव जैन महेन्द्र पटेल प्रदीप भंडारी एवं अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे।