सतपुड़ा भवन का द्वितीय तल का दरवाजा फिर बन्द-बीमार कर्मचारी परेशान

भोपाल। सतपुड़ा भवन द्वितीय तल पर स्थित प्रवेश दरवाजा संचालनालय पिछड़ा वर्ग कल्याण के अधिकारी द्वारा बन्द करा दिया गया है। जिस कारण द्वितीय तल पर स्वास्थ्य विभाग के लगभग आधा सेेकड़ा कर्मचारियो की मुश्किलें बढ गई है साथ ही सतपुड़ा भवन के बीमार कर्मचारी जो द्वितीय तल स्थित स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी में उपचार हेतु आते है को डिस्पेंसरी में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रांतीय संयोजक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सतपुड़ा भवन के दूसरे तल ग बिंग स्थित प्रवेष दरबाजे को बन्द करा दिया है जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तथा दूसरे तल स्थित डिस्पेंसरी में आने वाले बीमार कर्मचारियों को लम्बी दूरी तय कर आना पड़ रहा है ।

सूत्रो ने बताया है कि संचालक पिछडा वर्ग कल्याण द्वारा स्वास्थ्य आयुक्त को अर्धषासकीय पत्र लिखा गया है कि दूसरे तल पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में भारी गंदगी है तथा कर्मचारी गंदगी फैला रहे है। यहां पर अस्त व्यस्त फर्नीचर आदि कबाड़ा पडा हुआ। स्वास्थ्य आयुक्त दौरा कर साफ सफाई करा दे तो दूसरे तल स्थित प्रवेष दरबाजे को खोला जा सकता है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि 6 माह पूर्व भी इस प्रवेष दरबाजा को बन्द किया गया था। संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें में कार्यरत सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी शील पारे की मृत्यु समय पर उपचार न मिल पाने के कारण हो गई थी क्योंकि उस समय दरबाजा बन्द होने के कारण चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को घूम कर आना पड़ा था जिससे पारे की देखभाल तुरंत नही हो सकी थी । पारे की मृत्यु पर कर्मचारियों द्वारा भारी रोष प्रकट कर प्रदर्षन किया गया था जिसके कारण यह प्रवेष द्वारा कर्मचारियों के आने जाने के लिये खोल दिया गया था ।

महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि  पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों का स्वच्छता प्रेम कही गम्भीर रूप से बीमार कर्मचारियों की जान पर भारी न पड़ जायें ।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेष अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय रघुवंषी, डा. सुरेष गर्ग, रविकांत बरोलिया, राजेन्द्र सिंह परमार, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सुमित द्विवेदी आदि ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं डिस्पेंसरी में इलाज के लिये आने वाले मरीजों की कठिनाइयों को देखते हुए द्वितीय तल पर बंद किये गये दरबाजे को तुरंत खोला जायें । 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!