मुरैना। यहां धर्मगढ़ गांव में एक सिरफिरे आशिक ने एक नाबालिग को अकेले में रोका फिर उसके हाथ की नस काट दी। लड़की ने मदद की पुकार लगाई तो उसे गोली मार दी। लड़की के परिवारवालों ने भी सिरफिरे आशिक को घेरकर गोली से उड़ा दिया।
मामला पोरसा थाना इलाके के रामपुर के पास धर्मगढ़ गांव का है। जहां पुष्पेंद्र उर्फ लला (18), कुशवाह परिवार की 16 वर्षीय बेटी से एकतरफा प्यार करता था। जिस वजह से वो उसे रोज राह चलते परेशान किया करता था।
शनिवार शाम को युवक ने किशोरी को खेत में जबरदस्ती रोक लिया। इसका विरोध करने पर पुष्पेंद्र नाराज हो गया और उसने चाकू से युवती के हाथ की नस काट दी।
जब लहूलुहान किशोरी ने शोर मचाया तो पुष्पेंद्र ने उसे गोली मार दी। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद वो वहां से भागने लगा। इतने में युवती के परिजन वहां आ पहुंचे और किशोरी की हालत देख आक्रोशित होकर उन्होंने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।