भोपाल। मुख्यमंत्री से अंतिम दौर की मीटिंग से पहले अध्यापक संयुक्त मोर्चा अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा है। इसी सिलसिले में 30 अक्टूबर को भोपाल में संयुक्त मोर्चा की मीटिंग बुलाई गई है।
अजीत पाल यादव ने जानकारी दी है कि दिनाँक 30.10.15 को समय 01:00 बजे दोपहर से आर्य समाज धर्म शाला, जुमेराती, भोपाल में संयुक्त मोर्चा 2015 की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें मोर्चा के समस्त घटक संगठन अपने माँगपत्र बनाकर लाएंगे, जिसे मीटिंग में शामिल कर संयुक्त मोर्चा का एक माँगपत्र तैयार किया जाएगा। सभी संगठनों के प्रांतप्रमुखों से इस मीटिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।