भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव आज एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अरेरा हिल्स स्थित निर्वाचन सदन मुख्यालय पहुंचे और झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र एवं देवास विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने संदेह जताया है कि पेटलावद कांड में कलेक्टर/एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई इसलिए दोनों अधिकारी अब भाजपा के लिए काम करेंगे। अत: दोनों को हटाया जाए।
श्री यादव द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में उक्त दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी 21 नवम्बर को संपन्न होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा द्वारा मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन, उच्च पद पर पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तीन वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की अन्यत्र पदस्थापना करने एवं आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष मतदान की मांग की है।
चुनाव आयोग को सौपे गये ज्ञापन के दौरान श्री यादव के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, पूर्व सांसद नारायणसिंह आमलावे, महामंत्री पी.सी. शर्मा, अजय चैरे, श्रीमती सविता दीवान, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, श्रीमती विभा पटेल, दुर्गेश शर्मा, दीप्तिसिंह, संगीता शर्मा, मनोज शुक्ला, योगेन्द्रसिंह परिहार, जितेन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र द्विवेदी तथा अजय चैहान सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस पदाधिकारी उपस्थित थे।