नीमच। मनासा विकास खंड के साक्षर भारत प्रेरकों द्वारा आज अलसुबह प्रातः 8 बजे बरलाई ग्राम में चर्चा हेतु पधारे। जिनसे चर्चा व ज्ञापन हेतु प्रेरको ने संगठित होकर "अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक महासंघ" के राष्ट्रिय सचिव गोपालदास बैरागी द्वारा श्री दीपक जोशी (शिक्षा राज्य मंत्री म.प्र. शासन भोपाल) से प्रेरक समस्या व् 6 सूत्रीय मांगो के समर्थन में चर्चा कर, राजेश तावड़, चन्दा चौरड़िया, संतोष मालवीय (रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष) की उपस्थिति में श्री जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्यतः लायब्रेरी व् अन्य सामग्री उपलब्ध हो, नवनियुक्त प्रेरको को नियुक्ति आदेश जारी हो, प्रेरक स्थाईकरण व् वेतन सम्मानजनक हो, राजस्थान राज्य की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी प्रेरको को अलग से राशि प्रदान की जाए, प्रेरको को संविदा शाला शिक्षक भर्ती में योग्यता के आधार पर डी एड/ बी एड की छूट देकर, प्रेरको को अनुभव अंक प्रदान कर, प्रेरको की अलग से परीक्षा लेकर प्रेरको को प्राथमिकता से लिया जाए, प्रेरको का मानदेय प्रतिमाह की 10 तारीख तक प्रेरक खाते में जमा करवाई।
तत्पश्चात सभी प्रेरको द्वारा शा. हाई स्कुल बरलाई में प्रेरक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे प्रेरको द्वारा आपसी विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री बैरागी, राजेश तावड़, संतोष मालवीय ने उदबौद्धन दिया। इस बैठक में श्रीमती प्रीटी तिवारी, सरिता गुजरती, कृष्णा प्रजापति, चंदा चौरड़िया, अंगुरबाला भियांजा, पार्वती सुर्यवंसी, बालचंद, विनोद योगी,फूलचंद चौरड़िया, कैलाश मेघवाल, जगदीश जाट, गोपाल रावत,कमलेश फरक्या, शौकत बैग, रामनिवास रावत, राधेश्याम, बाबू धनगर, समरथ कमलवा, सहित कई प्रेरक शामिल हुए व् अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर आगामी रणनीति तय कर आगामी योजना बनाई गयी।