भोपाल। अरुण यादव से नाराज चल रहे कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने अब बगावत के संकेत दे दिए हैं। श्राद्ध के बहाने उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को घर बुलाया और चौहान भी मौके का फायदा उठाने तत्काल गोयल के घर जा पहुंचे।
राजनीति के पंडितों का कहना है कि गोविंद गोयल ने यह खेल कांग्रेस हाईकमान पर प्रेशर बनाने के लिए खेला है जबकि नंदकुमार सिंह चौहान ने जनता के बीच कांग्रेस की छवि खराब करने का मौका ताड़ते हुए अवसर का उपयोग किया है। याद दिला दें कि गोविंद गोयल विधानसभा चुनाव हार चुके हैं और नंदकुमार सिंह चौहान की कुर्सी इन दिनों खतरे में है। इस दृष्टि से भी दोनों की मित्रता काफी रोचक हो सकती है।
याद रहे पिछले दिनों गोविंद गोयल सर मुंडाकर खुद को राजनैतिक रूप से लावारिस भी घोषित कर चुके हैं। माना जा रहा है कि नंदकुमार सिंह चौहान उन्हे गोद लेने गए थे परंतु गोयल ने फिलहाल फैसला नहीं किया है कि वो किस परिवार में पलेंगे।
याद रहे पिछले दिनों गोविंद गोयल सर मुंडाकर खुद को राजनैतिक रूप से लावारिस भी घोषित कर चुके हैं। माना जा रहा है कि नंदकुमार सिंह चौहान उन्हे गोद लेने गए थे परंतु गोयल ने फिलहाल फैसला नहीं किया है कि वो किस परिवार में पलेंगे।