भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत पंचायती राज संगठन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर आंदोलन की घोषणा की है। इसमें 15 अक्टूबर को ब्लाक स्तर पर ग्राम स्वराज रथ निकालने और 28 को भोपाल में डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन का ऐलान किया है।
संगठन के डीपी धाकड़ ने आज भोपाल के गुफा मंदिर स्थित मानस भवन में आयोजन सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौहान और पंचायत मंत्री भार्गव से चर्चा के बाद दो अक्टूबर के आंदोलन को स्थगित कर दिया था। मगर अब वे अपने वादे से मुकर रहे हैं। उन्होंने जो वादे किए थे, उनकी हमने सीडी तैयार की है जिसे गांव-गांव में दिखाया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्वराज रथ निकाले जाएंगे।
इनमें सीडी को दिखाया जाएगा। इसके बाद दो अक्टूबर के डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन को अब 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया है जिसके तहत सभी जिला-जनपद पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे। जब तक उनकी मांगें मंजूर नहीं हो जाती तब तक वे भोपाल में ही डटे रहेंगे।
घबराई भाजपा, बैठक बुलाई
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि 14 अक्टूबर को इस मसले पर पार्टी की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी। याद दिला दें कि भाजपा की बैठक पहले भी हो चुकी है और आश्वासन भी दिया जा चुका है। तब कहा था कि सीएम के आते ही मांगे मंजूर कर ली जाएंगी।