भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के पास स्थित ग्राम पंचायत सतलापुर में दबंगों ने एक दलित को घर से निकालकर पीटा और सिगरेट से दागा। दलित को प्रताड़ित करने के बाद वो आसानी से वापस चले गए, ना तो किसी ने उन्हे रोका और ना ही पुलिस ने रिपोर्ट लिखी।
घटना मप्र की राजधानी भोपाल के पास स्थित सतलापुर ग्राम पंचायत की है। यहां रहने वाले धनराज मेहरा (20) के घर के आगे गांव के प्रहलाद सोनी और उसका बेटा जितेंद्र सोनी आतिशबाजी कर रहे थे। आतिशबाजी करने के बाद उन्होंने धनराज के घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पर धनराज ने घर से बाहर आकर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी पिता-पुत्र भड़क गए और उन्होंने धनराज को पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। इतने में उन्होंने सिगरेट जलाई और धनराज को उससे दागना शुरू दिया।