मैं मोदी को चैन से नहीं सोने दूंगा: केजरीवाल

नई दिल्ली। दो मासूम बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना के बाद केजरीवाल ने कहा कि बस बहुत हो गया। मैं शीला दीक्षित नहीं जो चुपचाप रहूं, अब यदि ऐसा हुआ तो मैं मोदी को चैन से नहीं सोने दूंगा। उन्होंने मात्र 1 साल के लिए दिल्ली पुलिस की कमान अपने हाथ में मांगी और हालात बदलने का दावा किया।

उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री से संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि मैं शीला दीक्षित (पूर्व मुख्यमंत्री) नहीं हूं। मैं खामोश नहीं रहूंगा। केजरीवाल ने कहा, अगर दिल्ली में महिलाओं को उचित सुरक्षा नहीं मिलती और बलात्कार की घटनाएं जारी रहीं, तो हम प्रधानमंत्री को चैन से नहीं सोने देंगे। यह गारंटी है।' उन्होंने कहा कि दिल्ली में जंगल राज बना हुआ है तथा यह चिंता का विषय है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपील कहा कि वह अड़ियल रुख छोड़े और एक साल के लिए दिल्ली की कानून व्यवस्था हमारी सरकार के नियंत्रण में दे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!