नईदिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के नाक के नीचे बलात्कार हो रहे है लेकिन कहा जा है कि बिहार में जंगलराज है. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत है, लिहाजा दिल्ली में हो रहे बलात्कार के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
फुलवारी शरीफ विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विरोधी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लिए मैंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है लेकिन मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने में क्या गलत हैं. हर कोई इच्छा रखता है. नीतिश कुमार ने कहा कि विरोधी मेरे पहले के पत्र को आधार बनाकर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को खुद के गिरेबां में झांकना चाहिए.
मुख्यमंत्री आज भी 6 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिसमें 11 बजे राजपुर,12 बजे डुमराँव, दोपहर में एक बजे ब्रह्मपुर (बक्सर), 2 बजे शाहपुर, अगिआव (भोजपुर), 4 बजे बिक्रम, साढ़े पांच में दानापुर शामिल है.
