गोपालदास बैरागी/नीमच। आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले आज 18 अक्टूबर को इंदौर में प्रान्त स्तरीय आज़ाद अध्यापकों की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल , जावेद खान- प्रांतीय महासचिव, शिल्पी शिवान -प्रान्त प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुयी। जिसमे प्रदेश के सभी जिलो के जिलाध्यक्ष व् ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए।
शिक्षा विभाग में संविलियन को व् विगत समय में हुए धरना प्रदर्शन, अनशन, सामूहिक हड़ताल, तिरंगा यात्रा पर चर्चा व् शासन प्रशासन की गतिविधियों पर व आज तक के परिणामो को ध्यान में रख कर सभी की सहमति से आगामी 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश भर के अध्यापक भोपाल में अनुरोध पद यात्रा का निकलने का निर्णय लिया है। आज की इस विशेष बैठक में नीमच जिले से संघ के नीमच जिलाध्यक्ष श्री चांदमल पाटीदार व् राजमल सालवी भी उपस्थित रहे व् संबोदित किया। श्री पाटीदार ने अपने उद्बोधन में बताया की 25 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली यह अनुरोध पद यात्रा ऐतिहासिक होगी ,आर पार की इस लड़ाई में अध्यापको द्वारा भरी जायेगी हुंकार।
शिक्षा विभाग में संविलियन , छटा वेतनमान एकमुश्त, सामान कार्य सामान वेतन,पुरुष स्थानांतरण नीति जैसी मांगो को लेकर मध्य प्रदेश के समस्त अध्यापक पूर्व में भी सड़को पर उत्तर आये थे जिनकी मांगो पर प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता न दिखाते हुए आज दिवस तक उचित निर्णय नही लिया वही कोर्ट द्वारा तारीख पर तारीख लगाकर किसी निर्णय तक नही ले गयी। इसी मानसिक वेदना से आहत होकर फिर भरी हुंकार। मामला पेंचीदा बनता दिखाई दे रहा है एक और प्रदेश सरकार, एक तरफ कोर्ट वही एक और अध्यापक। त्रिकोणीय संघर्ष, नतीजा भविष्य की गर्भ में।
