इंदौर। गुंडागर्दी अब चरम पर है। बेलगाम बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया जबकि व्यापारियों में बदमाश खौफ बरपा रहे हैं। एक व्यापारी पर बदमाशों ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वो हफ्ता नहीं दे रहा था। गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव कर डाला परंतु आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं मिला।
मामला लसूड़िया मौरी के पास कालका मंदिर का है। मंगलवार रात बदमाश प्रवीण चौबे व बबलू ने कई लोगों को धमकाया। शिकायतकर्ता अभिषेक माथुर के मुताबिक- मैं किराना दुकान संचालक रवींद्र सिरे के पास खड़ा था। बबलू व प्रवीण 25 हजार रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर उन्होंने रवींद्र व उसकी पत्नी सरिता के साथ मारपीट की।