इंदौर। जब मौत इतने पास हो तो सबके होश उड़ जाते हैं परंतु कुछ इतने एक्टिव होते हैं कि मौत भी कंफ्यूज हो जाती है। ऐसा ही इस मामले में हुआ।
मालवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर लग रही थी, तभी कुछ यात्री उसके रुकने का इंतजार किए बगैर उसमें चढ़ने लगे। धक्का-मुक्की में कोच नंबर एस-5 के सामने एक युवक ट्रेन के नीचे गिर गया। यह देख लोगों शोर मचाया, लेकिन मौत में मुंह में गिरे युवक के होश नहीं उड़े, उसने चतुराई से काम किया और प्लेटफॉर्म की दीवार से चिपक गया। जब ट्रेन रुकी तो लोगों ने उसे बाहर निकाला। युवक को खरोंच भी नहीं आई।