इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) की सबसे बड़ी परीक्षा राज्यसेवा के संचालन के लिए बने नए नियमों और संशोधनों को सरकार से मंजूरी मिल गई है। बुधवार को भोपाल में कैबिनेट ने पीएससी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्यसेवा परीक्षा-2015 से नए नियम लागू हो जाएंगे। पीएससी ने परीक्षा के संचालन के लिए रूल बुक से लेकर आईटी की मदद से परीक्षा पर निगरानी और उम्मीदवारों को सूचना देने के लिए नए नियम व तंत्र तैयार किया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही पीएससी के संशोधन लागू हो सकेंगे।
पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद से पीएससी में सचिव से लेकर परीक्षा नियंत्रक बदल दिए गए। बिगड़ा ढर्रा सुधारने के लिए नया सिस्टम लागू किया गया। पहले मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदला गया। परीक्षा के लिए पहली बार मैन्युअल जारी किए गए। केंद्राध्यक्षों से लेकर पर्यवेक्षकों के लिए रूल बुक बनाई गई। पीएससी ने परीक्षा के दौरान ऑनलाइन उपस्थिति लेने से लेकर बॉयोमेट्रिक पहचान दर्ज करने, आईटी से निगरानी और उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिये सूचना-पत्र, मार्कशीट और उत्तरपुस्तिकाएं भेजने का प्रस्ताव था। नए नियमों पर पीएससी ने शासन से मंजूरी मांगी थी। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही अगली परीक्षा से इसे लागू भी कर दिया जाएगा।
ज्यादा पारदर्शी
कुछ सामान्य संशोधन किए गए हैं। इससे परीक्षा प्रणाली ज्यादा आसान होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। एक-दो दिन में नए नियमों से अगली परीक्षा का विज्ञापन जारी हो जाएगा।
मनोहर दुबे, सचिव, पीएससी