छिन्दवाड़ा। समान कार्य समान वेतन, तथा दिसंबर के पहले 6वे वेतनमान की मांग कर रहे अध्यापको का प्रदेशव्यापी आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में जारी है। इसी तारतम्य में स्थानीय दीनदयाल पार्क में अध्यापक संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न हुई जिसमें बडी संख्या में अध्यापक एकत्रित हुए।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि जिसमें विविध मुददो पर सभी ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री के शिवराज सिंह चैहान के आगामी जामसांवली दौरे में मिलकर अपनी मांगो का ज्ञापन देगे और बातचीत करेगें। सौसर विकाखंड स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर में निर्माण कार्यो का शिलानयास करने आ रहे मुख्यमंत्री जी से जिले के अध्यापक अपनी मांग रखेगे। ई अटेंडेस में आ रही परेशानियों को देखते हुए अध्यापक व संविदा शिक्षक अपने अपने विकासखंडो में एस.डी.एम को ज्ञापन सौपकर इस योजना को बंद करने का निवेदन करेगें। अध्यापको का आदोलन मांग पूरी होने तक सतत जारी रहेगा। प्रांतीय निर्देशानुसार कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करते हुए शालेय समय के पूर्व व पश्चात् अपना विरोध प्रदर्शन संकुल विकासखंड व जिले स्तर पर लगातार जारी रखेगे। म0प्र0 सरकार द्वारा मांगे नही माने जाने के उपरांत दिल्ली पहुचकर केन्द्र के समक्ष अपनी मांगो को लेकर अध्यापक प्रदर्शन करेगें। तीसरी किश्त की अंतरिम राहत की राशि शीघ्र ही प्रदान करने के लिए सभी आहरण वितरण संवितरण अधिकारियों से निवेदन भी किया जावेगा। इस प्रकार समस्त अध्यापक संगठनो के द्वारा निर्णय लिया गया कि छात्र हित को ध्यान में रखकर शासन से विधिवत अनुमति प्राप्त कर अपना विरोध लगातार विविध गतिविधियों द्वारा जारी रहेगां।
