भोपाल। भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज हादसे मारे गए दो लोगों की घटना के बाद आज युवा कांग्रेस ने लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह के बंगले पर युवा कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मौतों के लिए जिम्मेदार न केवल पीडब्ल्यूडी मंत्री के इस्तीफे की मांग बल्कि मुख्यमंत्री से भी पद से इस्तीफा देने के नारे लगाए।
वहीं आज रेलवे ओवरब्रिज हादसे में नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के बीच जिम्मेदारी को लेकर टालमटोल के बयान सामने आ रहे हैं। नगर निगम की ओर से महापौर आलोक शर्मा ने जहां पुल की मरम्मत नहीं होना हादसे की वजह बताते हुए इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह पहले ही पुल के स्लैब गिरने के लिए नगर निगम को जिम्मेदार कह चुके हैं।
जिम्मेदारी को लेकर टालमटोल
गौरतलब है कि चालीस साल पुराने इन पुल की हालत कई सालों से खराब है। कई जगह से पुल में दरारें हैं तो मुंडेर तो कई स्थानों से जर्जर हो गई है। प्लास्टर तो आए दिन टपकता रहता है। अब पुल की मरम्मत कौन करे, यह तय नहीं हो पाया है। अभी भी दोनों एजेंसियां एकदूसरे पर जिम्मेदारी डाल रही हैं।
