इंदौर। पुलिस ने सोमवार को एक मनचले को गिरफ्तार किया है। आरोपी फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से चैटिंग करता था।
एरोड्रम थाना क्षेत्र, अशोक नगर निवासी 26 वर्षीय महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि करीब 3 महीने पूर्व श्वेता मालवीय नामक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। वह मुझसे चैटिंग करने लगी। कुछ दिनों बाद उसने फोटो मांगे। उसने फेसबुक से फोटो डाउनलोड कर लिए। उसने मुझसे अश्लील फोटो मांगना शुरू किए। उसने बताया कि प्रोफाइल फर्जी नाम से बनाई थी। मेरा असली नाम रोहिताक सेवदा है। पीड़िता ने आरोपी से बात करना बंद कर दी। आरोपी बौखलाया और अश्लील मैसेज करने लगा।
वी केयर फॉर यू ने मामले की जांच की और सोमवार को रोहिताक सेवदा निवासी श्यामपुर (राजस्थान) को फोटो के बहाने इंदौर बुलाया। वह नागपुर से पहुंचा और रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी टाइल्स फिटिंग का काम करता है। वह दुबई में भी गिरफ्तार हो चुका है।
