अवैध वसूली करने वाला टीआई लाइन अटैच, 8 सिपाही सस्पेंड

ग्वालियर। आए दिन यात्री एवं लोडिंग वाहनों को रोककर एंट्री वसूलने वाले एक टीआई एवं 8 सिपाही विभागीय कार्रवाई का शिकार हो गए। टीआई को लाइन बुला लिया गया है जबकि सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।

एसपी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों से शहर के पुरानी छावनी इलाके में वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके मद्देनजर इस मामले की एएसपी स्तर पर इसकी जांच कराई गई. जिसमें पाया गया कि शहर के पुरानी छावनी थाना टीआई महेश शर्मा और आठ कांस्टेबल अभिषेक, प्रभुदयाल, नंदकिशोर, राकेश, दलवीर, सरदार सिंह, प्रताप और रामवीर लोडिंग और यात्री वाहनों से नियम विरुद्ध वसूली करते हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि वाहनों से जबर्दस्ती वसूली के चलते सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित होती थी। जिससे स्थानीय नागरिकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा वाहन चालक भी आए दिन परेशान रहते थे।

इस मामले में दोषी पाए जाने पर थाने के टीआई महेश शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है।  वहीं, आठ कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी के तेवरों को देखते हुए जिले के पुलिस महकमे में खलबली मची गई है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!