उज्जैन। रुईखेड़ी गांव के एक खेत में 11 साल के बच्चे की सिर कुचली लाश मिली है। बच्चे की शिनाख्त हो गई है परंतु हत्या क्यों और किसने की, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रुईखेड़ी गांव का है। जहां रविवार सुबह 11 साल के अरुण बलई का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर खेत में मिला है। अरुण शनिवार शाम से घर से लापता था। परिजन रातभर उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन उन्हें मासूम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। खेत से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने रविवार सुबह अरुण का शव देखा। उन्होंने ही परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। अरुण की बड़ी बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। हत्या क्यों की गई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।