ग्वालियर। भिंड-कोटा पैसेंजर के जनरल कोच में गैंगवार हो गई। ग्वालियर से शुरू हई दो गुटों के बीच मारपीट शनीचरा स्टेशन तक चली। फिर स्टेशन पर पथराव भी किया गया। मामला तब शांत हुआ जब एक गुट मौके से फरार हो गया।
बरहद गांव का रहने वाला रामप्रीत सिंह तोमर अपने भाई और दोस्तों के साथ खरीदारी करने के लिए ग्वालियर आया था। इन लोगों को बुधवार को भिंड-कोटा पैसेंजर से वापस जाना था। यह लोग वापस जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में सवार हो गए। इन लोगों पर सामान अधिक था। कुछ सामान सीट के नीचे रख दिया और कुछ सामान सीट पर रख लिया। सामने वाली सीट पर यह लोग बैठ गए। ट्रेन में भीड़ अधिक थी। इसी कोच में भिंड के कुछ युवक सवार थे।
यह युवक रामप्रीत के पास आए और सीट पर से सामान हटाने को कहा। इन लोगों ने सामान हटाने से इंकार कर दिया तो बहस हो गई। कुछ ही देर में तो कोच में ही हाथापाई होने लगी। कोच में उपद्रव होने पर अन्य यात्री घबरा गए। ट्रेन शनिश्चरा स्टेशन पर पहुंची तो यात्री उतर गए। यह युवक भी स्टेशन पर उतरे। स्टेशन पर भी आपस में जमकर मारपीट हुई। यहां रामप्रीत और उसके साथियों पर दूसरे गुट के युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव कर युवक भाग गए। इसके बाद यह लोग वापस ट्रेन में सवार हो गए।