ग्वालियर में शिक्षक की संदिग्ध मौत

ग्वालियर। घर से स्कूल के लिए निकले एक शिक्षक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना बुधवार सुबह महाराजपुरा गांव की है। शव पर कोई चोट का निशान नहीं है, लेकिन यह एक दिन पुराना लग रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। वहीं पुलिस ने शिक्षक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएसएफ कॉलोनी निवासी राजबहादुर सिंह (38) पुत्र विश्वनाथ सिंह पेशे से शिक्षक हैं। वह भिंड के गोरमी स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ाते हैं। मंगलवार सुबह 9 बजे वह स्कूल के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। अभी परिजन उनको तलाश ही रहे थे कि महाराजपुरा गांव के पास सड़क पर एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान शिक्षक राजबहादुर के रूप में होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

शरीर पर नहीं चोट का निशान, मौत का कारण अस्पष्ट
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। मौत किन कारणों से हुई, पुलिस भी समझ नहीं पा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि जब वह स्कूल के लिए निकले तो ठीक थे। अचानक ऐसा क्या हुआ। परिजन ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। मृतक को शराब पीने का आदी भी बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चों को नहीं मालूम, पिताजी नहीं रहे
मृतक राज बहादुर के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी परी (8), बेटा आसु (4) और सबसे छोटा बेटा अभी डेढ़ माह का है। पिता की मौत के बाद घर में कोहराम मचा था और बच्चे पूछ रहे थे कि पिता कहां है। बच्चों को तो पता भी नहीं था कि उनके सिर से पिता का हाथ हमेशा के लिए हट गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!