इंदौर। एक स्कूल टीचर आधीरात को एक महिला को अश्लील फोन किया करता था। फोन रिसीव ना करो तो गंदे गंदे एसएमएस भेजता। परेशान महिला ने वी केयर फॉर यू की मदद मांगी।
मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित संवाद नगर का है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे मोबाइल पर कुछ दिनों से कॉल आ रहे हैं। आरोपी देर रात अश्लील बातें कर परेशान करता है। जवाब नहीं देने पर अश्लील मैसेज करता है।
वी केयर फॉर यू ने जांच की और आरोपी अश्मिन द्विवेदी निवासी बेटमा झालरा को गिरफ्तार कर लिया। अश्मिन निजी स्कूल में टीचर है। उसने पूछताछ में बताया कि मैं परिचित को कॉल कर रहा था। गलत नंबर लग गया। महिला की आवाज सुनकर मैं उसे कॉल करने लगा।