देवास। बाजार में मिलने वाले चिप्स और कॉन रिंग्स बच्चों को बहुत लुभाते हैं। माता पिता भी बड़े शौक से दिलवाते हैं परंतु ऐसे ही एक्सपायरी स्नैक्स खाने के कारण 1 साल की लड़की की मौत हो गई जबकि 10 साल की बड़ी बहन गंभीर बीमार है।
जानकारी के अनुसार आवास नगर निवासी विनय सोनी की दोनों बेटियां घर पर स्नैक्स खा रही थी। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। घबराए परिजन जब तक उन्हें संभालते तब तक वो दोनों बेहोश हो गईं। परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए जहां छोटी बेटी माही की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी भूमिका कई घंटों के इलाज के बाद होश में आ गई। फिलहाल डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है।
डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की ये हालत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है। वहीं परिजनों ने बताया स्नैक्स पास ही की एक छोटी से दुकान से लिए गए थे और खरीदते समय उन्होंने पैकेट पर लिखी डेट नहीं देखी थी।