भोपाल। मप्र जनसंपर्क संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर आरएस मीणा के खिलाफ छेडछाड़ की शिकायत करने वाली एनजीओ संचालक युवती गायब हो गई है। परिजनों ने मीणा पर किडनेपिंग का आरोप लगाया है।
युवती ने दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोप सही पाने पर आरएस मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही महिला गायब है। पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी किसी काम से बाजार तक गई थी लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं आई। जिसके बाद घबराए परिजनों ने कोलार थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला का अपहरण किया गया है जिसमें आरोपी डिप्टी डायरेक्टर आरएस मीणा का हाथ है।