ग्वालियर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक रेल कर्मचारी ने अंधी लड़की को अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर डालीं। लड़की के चीखने पर उसके साथी वहां आ गए और कर्मचारी को दबोच लिया।
बुधवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से एक नेत्रहीन युवती अंबाला से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान वो मुरैना के आसपास चलती ट्रेन में बाथरूम के लिए गई। युवती जब वापस लौट रही थी तो इसी दौरान बोगी के गेट के पास बैठे गार्ड मकररुद्दीन ने उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर भी वो नहीं माना तो पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
लड़की की आवाज सुनकर उसके साथ रायपुर जा रहे उसके साथी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने मकररुद्दीन को पकड़ लिया। ग्वालियर स्टेशन आने पर उन्होंने आरोपी को ग्वालियर जीआरपी के हवाले कर दिया।